दोआबा कॉलेज में एनएसएस विभाग द्वारा स्वच्छ भारत अभियान मनाया गया
जालन्धर, 15 अक्तूबर 2022: दोआबा कॉलेज के एनएसएस विभाग द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के अंर्तगत कॉलेज के प्रांगण में सफाई अभियान चलाया गया जिसमें प्रि.डा. प्रदीप भंडारी बतौर मुख्य मेहमान उपस्थित हुए। उनका हार्दिक अभिनंदन डा. अर्शदीप सिंह- एनएसएस संयोजक, प्रोगराम अफसरों, प्राध्यापकों और एनएसएस के स्वयं सेवकों ने किया।
प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान के अंर्तगत यह सभी नागरिकों की जिम्मेवारी है कि वह अपने कार्यस्थल, घर व उसके आस पास के ईलाके की साफ सफाई सही तरीके से रखें ताकि सभी तरफ स्वच्छता का माहौल बन सके। डा. भंडारी ने विद्यार्थियों को इस मौके पर प्लास्टिक का कम प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया तथा बताया कि कॉलेज के प्रांगण में ईको क्लब द्वारा विभिन्न प्रकार के कचरे को अलग अलग तरीके से निपटाने के लिए डस्टबीन•ा रखें गए हैं जिसका इस्तेमाल विद्यार्थियों को अपने कॉलेज के कैम्पस की साफ सफाई बनाए रखने के लिए बखूबी करना चाहिए।