विवेकानंदा वर्ल्ड स्कूल में मनाया गया स्वामी विवेकानंद जी की 158वीं वर्षगाँठ
स्कूल सदैव विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास पर केंद्रित करता है
फ़िरोज़पुर: विवेकानंद वर्ल्ड स्कूल में स्वामी विवेकानंद जी की 158 वी वर्षगाँठ बहुत ही जोशोत्साह से मनाई गयी l इस सम्बंधित विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए स्कूल के चेयरमैन श्री गौरव सागर भास्कर ने बताया कि जैसा कि हमारे स्कूल का नाम ही स्वामी विवेकानंद जी के नाम पर है और हमारे स्कूल का उद्देश्य भी स्वामी विवेकानंद जी जैसे महान लीडर पैदा करना है l उनके द्वारा कहे गए वाक्य "उठो, जागो और तब तक नहीं रुको जब तक अपने निर्धारित लक्ष्य तक ना पहुँच जाओ" को निर्धारित बना कर विद्यार्थियों में उनके सम्मान आत्मविश्वास, आत्मनिर्भर और नेतृत्व की भावना उत्पन्न करने का प्रयास सदैव रहता है और स्कूल में होने वाली आध्यात्मिक एवं सह आध्यात्मिक गतिविधियां इसका प्रमाण है कि स्कूल सदैव विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास पर केंद्रित करता है l
स्कूल के प्रशासक अकादमिक श्री परमवीर शर्मा ने बताया कि स्कूल में स्वामी विवेकानंद जी के जन्म दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों को उनके जीवन के बारे में बताया गया एवं उन्ही के समान जीवन जीने के लिए प्रेरित किया गया l
स्कूल के उपप्रधानाचार्य श्री विपन शर्मा ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि हमारे समाज को स्वामी विवेकानंद जैसे व्यक्तित्व की आवश्यकता है और विवेकानंद वर्ल्ड स्कूल सदैव विद्यार्थियों में ऐसी शख्सियत उत्पन्न करने में प्रयासरत रहता है ल
स्कूल के उपप्रधानाचार्य श्रीमति करुणा सक्सेना ने इन गतिविधियों के बारे में बताते हुए कहा कि आज स्कूल में स्वामी विवेकानंद जी की वर्ष गाँठ के अवसर पर विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया गया जिसमे स्वामी विवेकानंद जी के जीवन पर आधारित प्रश्न स्लोगन राइटिंग स्वामी जी के जीवन पर पीपीटी बना कर इन गतिविधियों में भाग लिया l