राष्ट्रीय युवा दिवस संभाषण प्रतियोगिता में जूलॉजी विभाग की छात्रा स्वाथि ने पाया दूसरा स्थान
रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के जूलॉजी विभाग की छात्रा स्वाथि ने राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में नेहरू युवा केन्द्र, रोहतक द्वारा आयोजित संभाषण प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त किया है।
जूलॉजी विभागाध्यक्ष प्रो. विनीता शुक्ला ने बताया कि छात्रा स्वाथि ने पं. नेकी राम राजकीय महाविद्यालय, रोहतक में आयोजित इस संभाषण प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करते हुए दूसरा स्थान हासिल किया। पं. नेकी राम कालेज के प्राचार्य ने ट्रॉफी और मोमेंटो देकर छात्रा स्वाथि को सम्मानित किया। प्रो. विनीता शुक्ला ने इस उपलब्धि के लिए स्वाथि को बधाई दी और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।