समाचार विश्लेषण/भगवान् की कसम दल न बदलना
-कमलेश भारतीय
कांग्रेस पार्टी दलबदल से इतनी परेशान है कि पणजी में अपने प्रत्याशियों को कसम दी है भगवान् की कि जीत के बाद दल न बदलना । इससे पहले अगर आपको याद हो तो पश्चिमी बंगाल में कांग्रेस ने प्रत्याशियों से बांड भी भरवाये थे कि वे जीत के बाद भी दल नहीं बदलेंगे । दलबदल ने ऐसी हालत कर दी है कांग्रेस की कि भगवान् की कसम दिला रही है या बांड भरवा रही है लेकिन दलबदल करने वाले न भगवान् की कसम की परवाह करते हैं और न ही बांड की चिंता । उत्तराखंड में महिला प्रधान दल बदल गयी । उत्तर प्रदेश में पोस्टल गर्ल प्रियंका मौर्य भाजपा में चली गयी । अब बताइए पोस्टर गर्ल ही चेहरा बदल ले या मुंह फेर दे तो मायावती ठीक ही कह रही हैं कि कांग्रेस उत्तर प्रदेश में वोट कटवा पार्टी है । इसके वोट देने का मतलब वोट खराब करना । पहले प्रियंका गांधी ने कहा मेनिफेस्टो जारी करते समय कि मेरा चेहरा नहीं दिखता यानी मुख्यमंत्री चेहरे के सवाल के जवाब में यह बात कही लेकिन फिर पीछे हट गयीं । यही असमंजस परेशानी है उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की । पंजाब में नवजोत सिंह सिद्धू तड़प रहे हैं कि उन्हें पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित किया जाये लेकिन पार्टी को चन्नी पर ही दांव लगाने पर मजबूर होना पड़ेगा नहीं तो दलित वोट चले जायेंगे । अरविंद केजरीवाल ने भगवंत मान को मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित कर दिया है । पंजाब लोक कांग्रेस से पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ही चेहरा होंगे और वे हाथ धोकर नवजोत सिद्धू के पीछे पड़े हैं और कह रहे हैं कि उनको मंत्री बनाने के लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमकान खान का फोन पर मैसेज आया था तो आपने मंत्री बनाया क्यों था ? अब जबरदस्ती पाक कनेक्शन क्यों ला रहे हो ? चन्नी के आईएएस को मैसेज के बारे में भी कह रहे हो कि मैंने चन्नी से माफी मंगवा कर गलती की थी तो अब दुरूस्त कैसे होगी ? तब आप भी मुद्दे को छुपाने की कोशिश में थे कि सरकार की बदनामी न हो । फिर अब इस मुद्दे को क्यों उठा रहे हो ?
गोवा में अपने हरियाणा से पूर्व सांसद व नये नये तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए अशोक तंवर वोट मांगने गये हैं । रब्ब खैर करे । चिदम्बरम् कह रहे हैं कि तृणमूल कांग्रेस और आप वोट कटवा पार्टी हैं गोवा में ।
मजेदार बात कि भाजपा ने गोवा में पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल को ही टिकट नहीं दिया । ऐसी ही गलती कांग्रेस ने आंध्र प्रदेश में की थी जब चंद्रशेखर के बेटे जगन रेड्डी की उपेक्षा की और आज वह आंध्र प्रदेश का मुख्यंत्री है । सोच लो यह उपेक्षा कितनी बड़ी भूल होगी ,,,? बाकी फिर मिलते हैं आपसे ।
-*पूर्व उपाध्यक्ष , हरियाणा ग्रंथ अकादमी ।