दोआबा कॉलेज में स्वीमिंग पूल आरम्भ
जालन्धर, 15 अप्रैल, 2022: दोआबा कॉलेज के स्वीमिंग पूल को विधिवत्त रूप से आरम्भ किया गया जिसमें सुशील कोहली- कॉलेज के पूर्व विद्यार्थी एवं अन्तराष्ट्रीय स्तर के वॉटर पोलो प्लेयर तथा स्वीमर- ध्यानचन्द अवार्डी बतौर मुख्य मेहमान, राजीव धमीजा राष्ट्रीय स्तर के स्वीमर- विशेष मेहमान उपस्थित हुए जिनका हार्दिक अभिनंदन प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी, प्रो. संदीप चाहल, डा. मुनीष कुमार, डा. राकेश कुमार, कोच सूरज जोशी, कपिल देव शर्मा-सुपरिटेंडेंट कौशल पांडे व विद्यार्थियों ने किया।
प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी ने कहा कि जालन्धर में सबसे पुराना स्वीमिंग पूल दोआबा कॉलेज का है जहां से कॉलेज के बहुत सारे विद्यार्थियों ने स्वीमिंग एवं वॉटर पोलो में राष्ट्रीय व अन्तराष्ट्रीय स्तर पर पहुंच कर देश का नाम रोशन किया है जिनमें सुशील कोहली, इद्रजीत सिंह, राजीव मोदी, विनोद कोशल, कमलजीत, विशाल प्रभाकर, सुमित बद्धवार, विपिन, सूरज जोशी, अभिलेख, राजीव धमीजा इत्यादि। डा. भंडारी ने कहा कि स्वीमिंग एक ऐसी बहुमूल्य खेल है जिससे शरीर के समस्त अंगो की एक्सरसाईज़ हो जाती है तथा यह जीवन को बचाने में और बढिय़ा तरीके से जीने में अति सहायक है। इसीलिए कॉलेज के स्वीमिंग पूल में शहर के विभिन्न नागरिकों एवं विद्यार्थियों को हर वर्ष स्वीमिंग की सिखलाई का मौका कॉलेज अपने विशेष कोचों के द्वारा प्रदान करता है।
मुख्य मेहमान सुशील कोहली ने कहा कि वह स्वीमिंग एवं वॉटर पोलो में अपनी राष्ट्रीय एवं अन्तराष्ट्रीय पहचान कॉलेज के स्वीमिंग पूल में अपने विद्यार्थी काल में कड़ी मेहनत कर के ही बना पाएं हैं तथा उन्होंने उपस्थित विद्यार्थियों को इस बहुमूल्य खेल को सीखने के लिए प्रेरित किया ताकि वह न केवल अपने शरीर को निरोग रख सकें बल्कि जीवन बचाने की एक अतुल्य क्रिया को भी समय रहते सीख सकें।