प्रतिभा खोज कार्यक्रम युवाओं की ऊर्जा को सकारात्मक दिशा में ले जाने का जरियाः कुलपति प्रो सुदेश

महिला विवि में प्रतिभा प्रभा-2024 कार्यक्रम आयोजित।

प्रतिभा खोज कार्यक्रम युवाओं की ऊर्जा को सकारात्मक दिशा में ले जाने का जरियाः कुलपति प्रो सुदेश

खानपुर कलां, गिरीश सैनी। प्रतिभा खोज कार्यक्रम तथा सांस्कृतिक गतिविधियां युवाओं की ऊर्जा को सकारात्मक दिशा में ले जाने का जरिया है। महिला विवि की छात्राओं में हुनर की कोई कमी नहीं है, जरूरत है तो सिर्फ इस हुनर को तराश कर सामने लाने की। ये उद्गार भगत फूल सिंह महिला विवि की कुलपति प्रो सुदेश ने बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभा प्रभा-2024 कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए व्यक्त किए। इस कार्यक्रम का आयोजन डीन स्टूडेंट वेलफेयर तथा निदेशक युवा एवं सांस्कृतिक मामले के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है।

कुलपति प्रो सुदेश ने पारंपरिक दीप प्रज्वलित कर इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यवाहक कुलसचिव प्रो श्वेता सिंह उपस्थित रही।

कुलपति प्रो सुदेश ने अपने प्रेरणादायी संबोधन में कहा कि प्रतिभा खोज कार्यक्रम का यह मंच छात्राओं को टीम बिल्डिंग, सहयोग, आत्मविश्वास, व्यवहार एवं संवाद कौशल आदि गुणों को विकसित करने का अवसर प्रदान करता है। उन्होंने उपस्थित शिक्षकों का आह्वान किया कि वह युवाओं की सृजनात्मक शक्ति को पहचान कर इसका उपयोग देश की उन्नति में करें। कुलपति ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि छात्राएं इस मंच का बखूबी उपयोग करते हुए अपनी पारंपरिक संस्कृति को बढ़ावा दें।

कार्यवाहक कुलसचिव प्रो श्वेता सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि छात्राओं की छुपी हुई प्रतिभा को प्रोत्साहित करने के लिए कुलपति प्रो सुदेश के कुशल मार्गदर्शन में इस प्रतिभा प्रभा कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। प्रारंभ में डॉ सुषमा जोशी ने स्वागत संबोधन किया। डॉ ईशानी ने आभार व्यक्त किया। चार श्रेणियां में विभाजित इस कार्यक्रम में प्रतिभागी लाइट म्यूजिक, लिटरेरी इवेंट्स, फाइन आर्ट्स तथा नृत्य एवं थिएटर विधाओं में अपनी सृजनात्मकता एवं रचनात्मकता का प्रदर्शन करेंगे। इस दौरान खेल निदेशक डॉ सुमन दलाल, डॉ महेंद्र शर्मा, डॉ महेश शर्मा सहित विभिन्न विभागों के प्राध्यापक, शोधार्थी एवं छात्राएं मौजूद रही।