हिंदू कॉलेज में टैली प्राइम सर्टिफिकेट कोर्स शुरू
रोहतक, गिरीश सैनी। लाल नाथ हिंदू कॉलेज में वाणिज्य विभाग द्वारा 45 दिवसीय टैली प्राइम के सर्टिफिकेट कोर्स का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉ अनिल कुमार तनेजा ने विद्यार्थियों को टैली प्राइम का महत्व बताया।
प्रो. रश्मि छाबड़ा ने विद्यार्थियों को टैली प्राइम के उद्देश्यों की जानकारी दी। मुकेश जुनेजा ने विद्यार्थियों को टैली के इतिहास से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि वर्तमान में टैली सॉफ्टवेयर का प्रयोग विभिन्न उद्देश्यों को पूरा करने के लिए किया जाता है। इस कोर्स में 30 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस दौरान डॉ पूजा चावला, डॉ नीतू अनेजा, डॉ सीमा गोसाईं, डॉ निधि और तन्वी मौजूद रहे।