पेंटिंग में तमन्ना, बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट में शैली और कोलाज मेकिंग में प्राची रहे अव्वल

पेंटिंग में तमन्ना, बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट में शैली और कोलाज मेकिंग में प्राची रहे अव्वल

सांपला, गिरीश सैनी। राजकीय महाविद्यालय, सांपला में वीरवार को कलरव सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताएं आकर्षण का केन्द्र रहीं।

इन सभी प्रतियोगिताओं का शुभारंभ करते हुए प्राचार्य डॉ. परमभूषण आर्य ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं में भाग लेकर विद्यार्थी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकते हैं और अपने महाविद्यालय और स्वयं का नाम रोशन कर सकते हैं। कलरव-2024 सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट, कोलाज, पेंटिंग, रंगोली, कार्टूनिंग, क्ले मॉडलिंग, मेहंदी कंपटीशन, मेकअप, हेयरस्टाइल आदि प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने बढ़ चढक़र हिस्सा लिया। पेंटिंग में तमन्ना प्रथम, भूमिका द्वितीय, जॉनी व योगेश तृतीय स्थान पर रहे। कार्टूनिंग में योगेश प्रथम, शीतल द्वितीय, पंकज तृतीय रहे। बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट प्रतियोगिता में शैली ने प्रथम, शीतल ने द्वितीय, वर्धन व आशुतोष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कोलाज मेकिंग में प्राची प्रथम, योगेश द्वितीय, पूजा व प्रमिला तृतीय रहे। रंगोली में कॉफी प्रथम, राम भतेरी द्वितीय और रितिका तृतीय स्थान पर रही। मेहंदी प्रतियोगिता में प्रिया प्रथम, रितिका द्वितीय, दिव्या व रामभतेरी ने तृतीय स्थान हासिल किया। मंच संचालन डॉ. दीपक लठवाल ने किया। प्राचार्य डॉ. परम भूषण आर्य ने विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस दौरान सभी प्राध्यापक व स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।

15/02/2024