छात्राओं को सिखाई पॉट पेंटिंग एवं पॉट सज्जा
रोहतक, गिरीश सैनी। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रोहतक के गृह विज्ञान विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला शुक्रवार को संपन्न हुई। इस कार्यशाला का शुभारंभ प्राचार्य डॉ दर्शना ने किया।
बतौर विशेषज्ञ, फेविक्रिल से सोनिया ने छात्राओं को पॉट पेंटिंग एवं पॉट सज्जा के विभिन्न तरीकों की जानकारी दी। उसके बाद छात्राओं ने पाठ्यक्रम के अनुसार सुंदर पॉट बनाने का अभ्यास किया। इस मौके पर गृह विज्ञान विभागाध्यक्ष ऋतु हुडा, डॉ पंकज शर्मा, मोनिका नारंग और डॉ प्रिंसी कत्याल मौजूद रहे।