हिंदू शिक्षण संस्था के प्रधान सहित शिक्षक व गैर शिक्षक प्रतिनिधि सर्वसम्मति से चुने गए
कार्यकारिणी के 11 पदों के लिए 13 नामांकन आए।

रोहतक, गिरीश सैनी। पूर्व उप मुख्यमंत्री डॉ मंगल सैन द्वारा स्थापित स्थानीय हिंदू शिक्षण संस्थान के प्रधान सहित चारों मुख्य पदाधिकारियों का चुनाव सर्वसम्मति से हो गया। इसके अलावा शिक्षण स्टाफ के 2 प्रतिनिधि तथा गैर शिक्षण स्टाफ का 1 प्रतिनिधि भी सर्वसम्मति से चुने गए।
चुनाव अधिकारी एन.एन.गिरोत्रा एडवोकेट ने बताया कि 21 मार्च 2025 को होने वाले अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, कोषाध्यक्ष तथा कार्यकारिणी के 11 सदस्यों, शिक्षण स्टाफ के 2 प्रतिनिधियों तथा गैर शिक्षण स्टाफ के 1 प्रतिनिधि के चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 4 मार्च 2025 थी। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि को सायं 4.00 बजे तक अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, कोषाध्यक्ष तथा शिक्षण स्टाफ के 2 प्रतिनिधियों तथा गैर शिक्षण स्टाफ के 1 प्रतिनिधि के लिए एक-एक नामांकन प्राप्त हुआ। जबकि कार्यकारिणी के 11 सदस्यों के लिए 13 नामांकन भरे गए।
चुनाव अधिकारी एन.एन.गिरोत्रा एडवोकेट ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए श्याम कपूर, उपाध्यक्ष के लिए अजय निझावन, महासचिव के लिए संजय आहूजा, कोषाध्यक्ष के लिए जतिन लूथरा तथा शिक्षक प्रतिनिधि के लिए डॉ.राजेश व डॉ. शालू तथा गैर शिक्षक प्रतिनिधि के लिए गगन चावला के नामांकन प्राप्त हुए, जिन्हें निर्विरोध चुना गया। वहीं 11 सदस्यों की कार्यकारिणी के लिए 13 लोगों ने नामांकन दाखिल किए, जिनमें सतीश कत्याल, भारत भूषण बठला, राकेश गुगनानी, राजेश कुमार सहगल, सुदर्शन कुमार धींगड़ा, ओम प्रकाश जुनेजा, राधेश्याम ढल, राजेश कुमार कत्याल, देवेन्द्र अग्घी, प्रदीप सपरा, सुनील कुमार आहूजा, सतीश भूटानी व पवन कुमार आहूजा शामिल हैं। नाम वापिस लेने की अंतिम तारीख 7 मार्च 2025 है। आवश्यकता पड़ने पर 21 मार्च 2025 को चुनाव होगा। इससे पहले संस्था के 999 आजीवन सदस्यों में से 100 सदस्य सर्वसम्मति से चुने गए थे।