प्रभावी क्रियान्वयन के लिए शिक्षकों तथा विद्यार्थियों को एनईपी-2020 बारे जागरूक किया जाएः केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल
राज्य स्तरीय सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री ने की सोद्देश्यपूर्ण शिक्षा की वकालत।
रोहतक, गिरीश सैनी। राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी-2020) विद्यार्थियों को मन की रुचि के अनुसार शिक्षा ग्रहण करने का अवसर मुहैया करवा रही है। विद्यार्थियों के कौशल विकास तथा हुनर को सुनिश्चित करने तथा शिक्षा को समाज-राष्ट्र से जोड़ने का रोड मैप यह नूतन नीति कर रही है। जरूरत है कि शिक्षकों तथा विद्यार्थियों को एनईपी-2020 बारे जागरूक किया जाए ताकि इस शिक्षा नीति का प्रभावी क्रियान्वयन हो सके। ये उद्गार केंद्रीय आवासन एवं शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल ने एमडीयू में आयोजित राज्य स्तरीय सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किए।
“राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 - भारतीय शिक्षा, संस्कार, मूल्य और आपके सुझाव” विषयक इस सम्मेलन में शिक्षा नीति 2020 के विभिन्न आयामों पर वक्ताओं ने प्रकाश डाला।
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि नई शिक्षा नीति के तहत सोशल आउटरीच पर विशेष फोकस जरूरी है ताकि शिक्षा का उपयोग विद्यार्थी सामाजिक तथा सामुदायिक सरोकारों के लिए कर पाए। इस संबंध में उन्होंने सुझाव दिया कि 15 से 25 वर्ष तक के विद्यार्थियों को सोशल सर्वे का कार्य किया जा सकता है, जिससे जन मानस की समस्याओं बारे पता चले तथा उनके कल्याण के लिए नीति बन सके। भारतीय भाषा शिक्षण के महत्व को मंत्री मनोहर लाल ने खुद के तमिल भाषा सीखने तथा उपयोग में लाने के उदाहरण से समझाया। सोद्देश्यपूर्ण शिक्षा की पुरजोर वकालत केंद्रीय मंत्री ने की।
इस कार्यक्रम में आमंत्रित वक्ता हरियाणा केंद्रीय विवि महेंद्रगढ़ के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के विविध पहलुओं पर विस्तारपूर्वक बताया उन्होंने कहा कि एनईपी-2020 में संस्कारों, मूल्य की शिक्षा के साथ-साथ प्रैक्टिकल ट्रेनिंग के विशेष प्रावधान है। गुणवत्तापूर्ण शोध प्रोत्साहन हेतु नेशनल रिसर्च फाउंडेशन की भी व्यवस्था इस नीति में की गई है।
मदवि कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने अपने संबोधन में एनईपी-2020 को गेम चेंजर करार देते हुए कहा कि भारत को विश्व गुरु बनाने में यह नीति नींव का पत्थर होगी। विद्यार्थियों के व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास के साथ-साथ यह नीति भारत के विद्यार्थियों को ग्लोबल सिटीजन बनाने का कार्य करेगी। एमडीयू द्वारा एनईपी-2020 के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए किए गए विभिन्न पहल का विशेष उल्लेख कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने किया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में हरियाणा उच्चतर शिक्षा विभाग के निदेशक राहुल हुड्डा (आईएएस) ने इस सम्मेलन की पृष्ठभूमि प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय युवा दिवस पर पूरे प्रदेश में एनईपी-2020 पर मंथन किया जा रहा है। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों तथा प्रतिभागियों का स्वागत किया। कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन एमडीयू के डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो. ए.एस. मान ने किया। मंच संचालन प्रो. दिव्या मल्हान ने किया। हरियाणा के पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर, एमडीयू रजिस्ट्रार प्रो. गुलशन लाल तनेजा सहित एमडीयू फैकल्टी डीन, विभागाध्यक्ष, संबद्ध महाविद्यालयों समेत हरियाणा के कई जिलों के कॉलेज प्राचार्य, प्राध्यापक, स्कूलों के प्राचार्य / प्रधानाचार्य, शिक्षकगण, उच्चतर शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. हेमंत वर्मा सहित अन्य गणमान्य जन मौजूद रहे।