दोआबा कालेज में टीचर्स डे मनाया गया
जालन्धर 6 सितंबर, 2021: दोआबा कालेज की स्टूडैंट वेल्फेयर कमेटी- तेजस्वी दोआब द्वारा टीचर्स डे मनाया गया जिसमें प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी बतौर मुय मेहमान उपस्थित हुए जिनका हार्दिक अभिनन्दन प्रो. सुरजीत कौर व प्रो. सोनिया कालरा- संयोजको व प्राध्यापकों और विद्यार्थियों द्वारा किया गया। इस मौके पर विद्यार्थियों ने सोलो डांस, गीत, ग्रुप डांस, कविता आदि की मनोरम प्रस्तुती कीे।
प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी ने कहा कि भावनाएँ तथा सकारात्मक पहलू प्राध्यापक व विद्यार्थी दोनो के लिए सफलता को प्राप्त करने व जिंदगी में आगे बढऩे के लिए सहायक होता है। उन्होंने कहा कि जीवन में खुश रहना व दूसरों को खुशी देना भी तरक्की का एक एहम मापदंड है जिससे सकारात्मक उर्जा का संचार होता है। उन्होंने संयोजकों और विद्यार्थियों को कार्यक्रम के सफल आयोजन की बधाई दी।
विद्यार्थियों ने प्राध्यापकों के लिए फन गेस, टंग टविस्टरस तथा म्यूजिकल चेयर्स का भी आयोजन किया। म्यूजिकल चेयर्स में पुरुष प्राध्यापकों में प्रो. राजीव आनंद प्रथम तथा महिला प्राध्यापकों में प्रो. गुरदीश सैनी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। विद्यार्थियों द्वारा कॉलेज से आने वाले समय मे रिटार्यड होने वाले प्राध्यापकों प्रो. कंवलजीत सिंह, प्रो. सोमनाथ शर्मा, प्रो. गुरदीश सैनी व प्रो. राजीव आनंद को समान चिन्ह प्रदान किया गया। प्रो. के.के. यादव ने इस मौके पर कविता पेश की। मंच संचालन प्रो. प्रिया चोपड़ा ने बखूबी किया।