शिक्षक विद्यार्थियों को बनाएं जिम्मेदार नागरिकः जगराम

कन्या गुरुकुल में कार्यशाला आयोजित।

शिक्षक विद्यार्थियों को बनाएं जिम्मेदार नागरिकः जगराम

खानपुर कलां, गिरीश सैनी। भगत फूल सिंह महिला विवि के कन्या गुरुकुल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के संयोजन में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रो. सुदेश ने की। बतौर मुख्य अतिथि न्यास के प्रांत अध्यक्ष जगराम ने शिरकत की।

मुख्य अतिथि जगराम ने कहा कि एक शिक्षक को विद्यार्थी के जीवन मे माता, पिता और गुरु की अहम भूमिका निभानी चाहिए। एक शिक्षक की जिम्मेदारी है कि वो विद्यार्थियों को ऐसा जिम्मेदार नागरिक बनाएं, जो परिवार, समाज व देश के विकास में अपनी सकारात्मक भूमिका निभा सके। 

कुलपति प्रो सुदेश ने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि छात्राओं के शारीरिक, मानसिक विकास के साथ-साथ आध्यात्मिक विकास व नैतिक मूल्यों को विकसित करने में शिक्षकों की अहम भूमिका होती है। इस दौरान प्रॉक्टर प्रो. इप्शिता बंसल और प्राचार्या सुमिता सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।