छात्राओं को सिखाए व्यक्तित्व निर्माण के गुर
रोहतक, गिरीश सैनी। स्थानीय लालनाथ हिंदू कॉलेज के महिला प्रकोष्ठ के तत्वावधान में विद्यार्थियों के लिए पर्सनालिटी डेवलपमेंट एंड ग्रूमिंग विषयक एक कार्यशाला आयोजित की गई। प्राचार्य डॉ अनिल कुमार तनेजा ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि इस कार्यशाला का उद्देश्य विद्यार्थियों का आत्मविश्वास बढ़ाना तथा उनके व्यक्तित्व को निखारना है।
महिला प्रकोष्ठ संयोजिका डॉ प्रोमिला ने बताया कि इस कार्यशाला में विद्यार्थियों को व्यक्तित्व निर्माण में आत्मविश्वास, संचार कौशल में निपुणता, आत्मसंयम, अनुशासन और सकारात्मक दृष्टिकोण की अहमियत बताई गई। कार्यक्रम के अंत में डॉ चित्रा शर्मा ने सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया। इस दौरान डॉ सविता, डॉ सीमा, सोनम, ज्योति, सरयू, डॉ निधि, तनवी सहित छात्राएं मौजूद रही।