विकसित भारत के मिशन को पूरा करने में शिक्षकों की अग्रणी भूमिका रहेगीः कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई

विकसित भारत के मिशन को पूरा करने में शिक्षकों की अग्रणी भूमिका रहेगीः कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई

हिसार, गिरीश सैनी। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विवि के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने कहा है कि विकसित भारत के मिशन को पूरा करने में शिक्षकों की अग्रणी भूमिका रहेगी। वर्तमान विद्यार्थियों के कंधों पर ही कुछ साल के बाद राष्ट्र संचालन की जिम्मेदारी होगी। उनके द्वारा आज ग्रहण किया गया कौशल ही कल राष्ट्र की प्रगति का आधार बनेगा।  

 

प्रो. नरसी राम बिश्नोई विवि के मालवीय मिशन शिक्षक प्रशिक्षण केन्द्र (एमएमटीटीसी) के सौजन्य से चार सप्ताह तक चले फैकल्टी इंडक्शन कार्यक्रम के समापन समारोह को बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रहे थे। ऑनलाइन माध्यम से हुए इस समारोह की अध्यक्षता एमएमटीटीसी की निदेशिका प्रो. सुनीता रानी ने की। इस दौरान एमएमटीटीसी के उपनिदेशक डा. हरदेव सिंह, कार्यक्रम समन्वयक प्रो. वंदना पूनिया व डा. अनुराग सांगवान मौजूद रहे।

 
प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने कहा कि वर्तमान समय में तेजी से बदल रही तकनीकों से शिक्षकों को अपडेट रहना जरूरी है। उन्होंने शिक्षकों से कहा कि बदलते युग में चुनौतियां भी बढ़ी हैं। इन चुनौतियों से सजग रहना भी जरूरी है। उन्होंने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को विकसित भारत के मिशन में अत्यंत उपयोगी बताया।

 

प्रो. सुनीता रानी ने बताया कि यह कार्यक्रम एनईपी-2020 तथा यूजीसी के गुरु दक्षता अभियान के प्रति शिक्षकों को जागरूक करने का एक हिस्सा था, जिसके दौरान शिक्षकों को शिक्षा से संबंधित 21वीं सदी की चुनौतियों से भी अवगत कराया गया। इस कार्यक्रम में देशभर से 28 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रो. वंदना पूनिया ने कार्यक्रम की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की। डा. अनुराग सांगवान ने समापन समारोह का संचालन तथा धन्यवाद संबोधन किया।