संत शिरोमणि गुरु रविदास की शिक्षाएं पूरे समाज के लिए प्रेरणादायकः डीसी धीरेंद्र खड़गटा
रविदास आश्रम में संत शिरोमणि गुरु रविदास जयंती समारोह आयोजित।
![संत शिरोमणि गुरु रविदास की शिक्षाएं पूरे समाज के लिए प्रेरणादायकः डीसी धीरेंद्र खड़गटा](https://www.cityairnews.com/uploads/images/image-750x-2025-02-12-09:09:35pm-67acc0b781d83.jpg)
रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने कहा कि संत शिरोमणि गुरु रविदास उन महान संतों में अग्रणी थे, जिन्होंने अपनी रचनाओं के माध्यम से समाज में व्याप्त बुराइयों को दूर करने में अहम भूमिका निभाई। संत गुरु रविदास जैसे महान संतों की शिक्षाएं पूरे समाज के लिए प्रेरणादायक हैं। संत गुरु रविदास संपूर्ण मानव जाति के पथ प्रदर्शक थे और उनकी शिक्षाएं सैकड़ों सालों बाद आज भी प्रासंगिक हैं। उन्होंने मौजूद नागरिकों से आह्वान किया कि वे अपने बच्चों को उच्च शिक्षित करें, जिससे कि उनका भविष्य उज्जवल हो।
उपायुक्त ने बुधवार को संत शिरोमणि गुरु रविदास जयंती पर स्थानीय संत रविदास छात्रावास में आयोजित समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए कहा कि संत महापुरुष किसी एक विशेष समाज या एक जाति के नहीं होते। उनको किसी एक धर्म या जाति में नहीं बांधा जा सकता। उन्होंने कहा कि संत शिरोमणि गुरु रविदास ने समाज को एकता के सूत्र में पिरोने का काम किया और समाज में भाईचारे का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि संत रविदास ने समाज में अपनी वाणी से अंधविश्वास और भेदभाव मिटाने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि संत रविदास ने कर्म को प्रधान मानते हुए इंसान को मेहनत करने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि संत शिरोमणि रविदास ने अपनी वाणी में कहा है कि ऐसा चाहूं राज मैं, मिले सबको अन्न, छोटे-बड़े सब साथ बसें, रैदास रहे प्रसन्न। यानि समाज में किसी भी किसी प्रकार का भेदभाव न हो और सभी खुश हों।
गुरु रविदास सभा द्वारा उपायुक्त का शॉल ओढ़ाकर और स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। इस दौरान रविदास सभा के प्रधान जगबीर अहलावत, उप प्रधान रविंद्र बिरला, महासचिव विजय कुमार, सचिव सुभाष चंद्र, नरेंद्र, राम सिंह गौतम, पवन चोपड़ा सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।