अंतरराष्ट्रीय शिक्षा दिवस पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में दिव्या, एकता व आदित्य की टीम रही प्रथम
रोहतक, गिरीश सैनी। अंतरराष्ट्रीय शिक्षा दिवस के उपलक्ष्य में महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग में आयोजित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में एमडीयू से संबद्ध शिक्षण महाविद्यालयों के विद्यार्थियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।
पंजाबी यूनिवर्सिटी, पटियाला की शिक्षा विभाग की प्रोफेसर डॉ. किरणदीप कौर ने बतौर मुख्यातिथि इस प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। शिक्षा विभागाध्यक्ष डॉ. नीरू राठी ने अंतरराष्ट्रीय शिक्षा दिवस पर प्रकाश डालते हुए इसकी महत्ता को रेखांकित किया। प्राध्यापक डॉ. उमेन्द्र मलिक ने प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता की रूपरेखा बारे बताया और इस कार्यक्रम का समन्वयन किया।
प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में सीआर कॉलेज ऑफ एजुकेशन की टीम -दिव्या, एकता व आदित्य ने प्रथम, गौड़ ब्राह्मण शिक्षण महाविद्यालय की टीमें - कीर्ति, प्रीति व विद्या और पारूल, दिव्या व मल्लिका तथा वैश्य कालेज ऑफ एजुकेशन की टीम - शिक्षा, नेहा व सोनम संयुक्त रूप से दूसरे स्थान तथा यूटीडी के शिक्षा विभाग की टीम - गुरदीप, निधि व इंदू तीसरे स्थान पर रहे। इस प्रतियोगिता का संचालन शोधार्थी श्वेता ने किया। इस दौरान प्रो. जितेन्द्र कुमार, डॉ. माधुरी हुड्डा तथा शोधार्थी एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।