हर्षवर्धन, कृणाल व विशाखा की टीम को उत्कृष्ट शोध कार्य के लिए बेस्ट मेमोरियल अवार्ड से नवाजा
रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के विधि विभाग के विद्यार्थियों -हर्षवर्धन यादव, कृणाल शर्मा तथा विशाखा आहूजा की टीम को प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) और इसकी संवैधानिकता पर उत्कृष्ट शोध कार्य के लिए बेस्ट मेमोरियल अवार्ड से नवाजा गया है।
विधि विभाग की प्राध्यापिका डॉ. अनुसूया यादव ने बताया कि विभाग के विद्यार्थी हर्षवर्धन यादव, कृणाल शर्मा तथा विशाखा आहूजा ने पारुल यूनिवर्सिटी, गुजरात में आयोजित नेशनल मूट कोर्ट कंपटीशन में शिरकत की और प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) और इसकी संवैधानिकता पर उत्कृष्ट शोध कार्य के लिए उन्हें बेस्ट मेमोरियल अवार्ड से सम्मानित किया गया। विधि विभागाध्यक्ष डॉ. जितेन्द्र ढुल तथा अन्य प्राध्यापकों ने इस उपलब्धि के लिए विद्यार्थियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।