लाहौल स्पीति में होने वाले एनएसएस शिविर के लिए एमडीयू वालंटियर्स का दल रवाना

लाहौल स्पीति में होने वाले एनएसएस शिविर के लिए एमडीयू वालंटियर्स का दल रवाना

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू की राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम समन्वयिका डॉ. सविता राठी ने सोमवार को एनएसएस वालंटियर्स के दल को साहसिक खेल गतिविधियों में भाग लेने के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

डॉ. सविता राठी ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना के राज्य प्रकोष्ठ द्वारा 25 जून से 4 जुलाई तक राज्य स्तरीय साहसिक शिविर हिमाचल के लाहौल स्पीति में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें यूटीडी व संबद्ध महाविद्यालयों की 10 एनएसएस गर्ल्स वालंटियर्स राजकीय महिला महाविद्यालय, लाखनमाजरा की एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मनीषा बेदी के नेतृत्व में भाग ले रही हैं।

डॉ. सविता राठी ने प्रतिभागियों को अनुशासन में रहते हुए बढ़चढ़ कर साहसिक खेल गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सोनू, डॉ.अंजू पंवार, डॉ. मीनाक्षी हुड्डा, डॉ. जितेंद्र राठी, डॉ. हरदीप नरवाल, डॉ. राकेश कुमार ने भी एनएसएस दल को शुभकामनाएं दी।