प्रश्नोत्तरी में पायल, नीरू व काजल की टीम प्रथम
रोहतक, गिरीश सैनी। स्थानीय गौड़ ब्राह्मण शिक्षण महाविद्यालय में रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेल के तत्वावधान में चाइल्ड डेवलपमेंट एंड पेडागोजी विषय पर एक प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया। प्राचार्या डॉ महाश्वेता ने कहा कि शिक्षण योग्यता परीक्षाओं जैसे एचटेट, सीटेट आदि का हिस्सा होने के कारण बीएड के पाठ्यक्रम के साथ-साथ इनकी तैयारी भी करवाई जाती है। रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेल की अध्यक्षा डॉ गीता रानी के संरक्षण में आयोजित इस प्रश्नोत्तरी में बीएड प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम संचालन इंदु, गुरदीप व ज्योति ने किया।
इस प्रश्नोत्तरी में पायल, नीरू व काजल की टीम प्रथम, मल्लिका, दिव्या व कीर्ति की टीम दूसरे तथा महेश, अमित व नितेश की टीम तीसरे स्थान पर रही। इस दौरान डॉ विनोद कुमार, डॉ सविता शर्मा, डॉ मोना मल्होत्रा, डॉ सोन किरण मौजूद रहे।