विज्ञान दिवस प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में सानू, रजनी व विधि की टीम बनी विजेता
रोहतक, गिरीश सैनी । राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर लाल नाथ हिंदू कॉलेज में विज्ञान विभाग द्वारा प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार तनेजा की अध्यक्षता में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विज्ञान संकाय के 36 विद्यार्थियों ने, 12 टीमों के रूप में भाग लिया। प्रतियोगिता में
प्रथम टीम एफ (सानू, रजनी व विधि), द्वितीय टीम बी (प्रियंका, विनय व नेहा) एवं तृतीय टीम सी (अंश, युवराज व दिव्या) रहे। निर्णायक मंडल की भूमिका डॉ मनीष, डॉ. सविता, प्रतिभा व रितु ने निभाई। विजेताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। मंच संचालन कंचन ने किया। प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार तनेजा ने सभी विजेताओं को बधाई व शुभकामनाएं दी। इस मौके पर डॉ. रश्मि छाबड़ा, डॉ अंजू देशवाल, डॉ पूजा चावला, ज्योति यादव, संजीव कुमार, ज्योति सहित अन्य मौजूद रहे।