इंट्रा डिपार्टमेंट मूट कोर्ट कंपीटिशन में तन्वी, प्राची व शिवानी की टीम बनी विजेता

इंट्रा डिपार्टमेंट मूट कोर्ट कंपीटिशन में तन्वी, प्राची व शिवानी की टीम बनी विजेता

रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के विधि विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय इंट्रा डिपार्टमेंट मूट कोर्ट कंपीटिशन में 10वें सेमेस्टर के विद्यार्थियों तन्वी, प्राची व शिवानी की टीम विजयी रही।

इस प्रतियोगिता की कंवीनर डा. अनुसूया यादव ने बताया कि दसवें सेमेस्टर के अंजुमन, सोनू व कार्तिक की टीम रनर अप रही।  चौथे सेमेस्टर के कृणल, रिया व दिया की टीम ने बेस्ट मेमोरियल, चौथे सेमेस्टर की ताशु, आर्यन मलिक बेस्ट रिसर्चर तथा चौथे सेमेस्टर के कृणल व मुस्कान बेस्ट स्पीकर के खिताब से नवाजे गए। ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट, रोहतक आशीष आर्य, डीन, फैकल्टी ऑफ लॉ प्रो. कविता ढुल तथा विधि विभागाध्यक्ष डा. जितेन्द्र ढुल निर्णायक मंडल में शामिल रहे।

जगन्नाथ यूनिवर्सिटी के प्रो-चांसलर प्रो. वी.के. अग्रवाल ने समापन सत्र में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की और विजेताओं को सर्टिफिकेट प्रदान किए। प्रो. वीके अग्रवाल ने कानून के विद्यार्थियों के लिए मूट कोर्ट प्रतियोगिता को अहम बताया। उन्होंने इस आयोजन के लिए एमडीयू के विधि विभाग को बधाई देते हुए सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी।

विधि विभाग के अध्यक्ष डा. जितेन्द्र ढुल ने समापन सत्र में मुख्यातिथि का स्वागत किया। इस प्रतियोगिता की कंवीनर डा. अनुसूया यादव ने मूट कोर्ट कंपीटिशन का समन्वयन किया। सुमित, धर्मेश व महिला ने इस प्रतियोगिता का संचालन किया। इस अवसर पर  प्राध्यापक- डा. सोनू, डा. सत्यपाल सिंह, डा. जसवंत सैनी, डा. प्रतिमा देवी, डा. योगेन्द्र सिंह, डा. सुरेन्द्र दहिया, डा. रिषभ यादव, डा. डा. परविन्द्र, डा. राहुल यादव, डा. अंजलि वर्मा, डा. अंजु हुड्डा, डा. जयदेव समेत शोधार्थी एवं विद्यार्थी मौजूद रहे। इस प्रतियोगिता में कुल 22 टीमों ने भाग लिया।