तीन दिवसीय कार्यशाला के दूसरे दिन तकनीकी व हैंड्स ऑन ट्रेनिंग सत्र आयोजित

तीन दिवसीय कार्यशाला के दूसरे दिन तकनीकी व हैंड्स ऑन ट्रेनिंग सत्र आयोजित

हिसार, गिरीश सैनी। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विवि की डा. एपीजे अब्दुल कलाम सेंट्रल इंस्ट्रूमेंटेशन लेबोरेटरी (सीआईएल) के सौजन्य से 'कंप्रिहेंसिव हैंड्स ऑन वर्कशॉप ऑन एनएमआर एंड एचपीएलसी टेक्नीक्स' विषय पर जारी तीन दिवसीय कार्यशाला के दूसरे दिन विभिन्न तकनीकी सत्रों तथा हैंड्स ऑन ट्रेनिंग सत्रों में शिक्षा तथा उद्योग जगत से प्रतिष्ठित विषय विशेषज्ञों ने प्रतिभागियों को संबोधित किया।

 

कार्यशाला संयोजक प्रो. मनीष आहुजा ने बताया कि प्रतिभागियों को हैंड्स ऑन एचपीएलसी मेथड डेवलपमेंट एंड एक्सपेंडिंग दा एनालिटिकल टूलबॉक्स, हैंडस ऑन एचपीएलसी डेवलपमेंट एंड एनएमआर डाटा इंटरप्रिटेशन तथा एनएमआर टेक्नीक्स एंड एचपीएलसी मेथड डेवलपमेंट विषयों पर विषय विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षित किया गया।  प्रतिभागियों को एचपीएलसी तथा एनएमआर के बारे में विस्तार से जानकारियां दी गई। विषय विशेषज्ञ के रूप में सर्विस एप्लीकेशन इंजीनियर डा. श्रीकांत कुंजीव तथा नोएडा से एप्लीकेशन स्पेशलिस्ट विकास कुमार ने प्रतिभागियों को संबोधित किया। हैंड्स ऑन ट्रेनिंग के सत्र में प्रतिभागियों ने एनएमआर तथा एचपीएलसी तकनीकों की व्यवहारिक जानकारियां प्राप्त की।