तीज का त्यौहार हमारी समृद्ध लोक परंपराओं का प्रतीकः डॉ. वंदना बिश्नोई

जीजेयू गर्ल्स हॉस्टल कॉम्प्लेक्स में हरियाली तीज महोत्सव आयोजित।

तीज का त्यौहार हमारी समृद्ध लोक परंपराओं का प्रतीकः डॉ. वंदना बिश्नोई

हिसार, गिरीश सैनी। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के गर्ल्स हॉस्टल कॉम्प्लेक्स में आयोजित हरियाली तीज महोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि गुजवि की प्रथम महिला डॉ. वंदना बिश्नोई ने शिरकत की। उन्होंने कहा की तीज का त्यौहार हमारी समृद्ध लोक परंपराओं का प्रतीक है। उन्होंने हरे रंग को खुशहाली, समृद्धि, उत्कर्ष, प्रेम, दया, पारदर्शिता का प्रतीक बताया।

चीफ वार्डन प्रो . सुजाता सांघी ने बताया कि इस दौरान गर्ल्स हॉस्टल में मेंहदी, रंगोली, मटकी सजावट, लीपन कला आदि प्रतियोगिताएं करवाई गई। कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी। साथ ही विवि महिला क्लब  सदस्यों द्वारा म्यूजिकल चेयर खेला गया। इस दौरान हॉस्टल समन्वयक डॉ. ज्योति कटारिया, डॉ. संतोष, डॉ. कल्पना शर्मा, डॉ. विनीता, डॉ अंजू गुप्ता तथा लेडी वार्डन ज्योति, रितु  व कृष्णा सहित अन्य मौजूद रहे।