बदलते तकनीकी परिदृश्य में मीडिया का स्वरूप भी बदला: डॉ. बिजेंद दहिया
 

स्कूली विद्यार्थियों के लिए विशेष व्याख्यान आयोजित। 

बदलते तकनीकी परिदृश्य में मीडिया का स्वरूप भी बदला: डॉ. बिजेंद दहिया
 

हिसार, गिरीश सैनी। गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विवि के उपनिदेशक जनसंपर्क डा. बिजेंद्र सिंह दहिया ने कहा है कि तेजी से बदलते तकनीकी परिदृश्य के कारण मीडिया का स्वरूप भी निरंतर बदल रहा है। जहां मीडिया के बदलते स्वरूप ने आम आदमी को मीडियाकर्मी बनने के अवसर प्रदान किए हैं, वहीं गुणवत्ता और विश्वसनीयता की चुनौती भी बढ़ी है। वे बतौर विषय विशेषज्ञ गांव डोभी के शहीद नायक ताराचंद राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में मीडिया विभाग के विद्यार्थियों को संबोधित कर रहे थे। व्याख्यान की अध्यक्षता कार्यवाहक प्राचार्य विजयपाल ने की। संचालन वोकेशनल प्रवक्ता डॉ. कंवलजीत ने किया। 

डा. दहिया ने कहा कि मीडिया विचार की धारा के माध्यम से आगे बढ़ता है, ऐसे में मीडियाकर्मी का विचारशील होना आवश्यक है। हर पाठक या दर्शक इतना विचारवान नहीं होता कि जो वह देख, सुन या पढ़ रहा है, उसके पूर्णतया सही या गलत का अंदाजा लगा सके। लेकिन मीडियाकर्मी या मीडिया संस्थान से यह अपेक्षा जरूर की जाती है कि वे अपनी मीडिया रिपोर्ट्स में समाज व राष्ट्रहित को सर्वोपरी रखे। 

उन्होंने कहा कि शिक्षक की यह जिम्मेदारी बनती है कि वह स्कूली स्तर पर विद्यार्थियों की रूचि व प्रतिभा का पहचाने।
जिस विद्यार्थी में मीडियाकर्मी बनने की संभावना हो उसे इस दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करें। यदि विद्यार्थी में मीडिया से संबंधित कौशल है तो इस क्षेत्र में रोजगार की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि मीडिया केवल सूचना ही नहीं देता, बल्कि जीवन के हर क्षेत्र से जुड़ा है। उन्होंने बताया कि विद्यार्थी अपने आसपास की घटनाओं और क्रियाकलापों को किस प्रकार मीडिया का हिस्सा बना सकते हैं। अंत में एक प्रश्नोत्तर सत्र में उन्होंने विद्यार्थियों के प्रश्नों के उत्तर भी दिए।