भविष्य डिजिटल टीचिंग-लर्निंग का हैः प्रो. नसीब सिंह

भविष्य डिजिटल टीचिंग-लर्निंग का हैः प्रो. नसीब सिंह

रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के कंप्यूटर साइंस एवं एप्लीकेशन विभाग के अध्यक्ष प्रो. नसीब सिंह गिल ने कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित कार्यशाला में बतौर मुख्य वक्ता शिरकत कर विशेष व्याख्यान दिया।
एनईपी 2020: विद द फोकस ऑनलाइन एंड ओडीएल एजुकेशन विषयक इस ऑनलाइन कार्यशाला में प्रो. नसीब सिंह गिल ने- डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन इन एजुकेशन: ऑपर्च्युनिटीज फॉर ओडीएल एंड ऑनलाइन लर्नर्स विषय पर विशेष व्याख्यान दिया। अपने संबोधन में प्रो. गिल ने कहा कि भविष्य डिजिटल टीचिंग-लर्निंग का है। उन्होंने अपने व्याख्यान में 21वीं सदी के शिक्षक एवं विद्यार्थी को रेखांकित किया। उन्होंने ऑनलाइन एजुकेशन में फंडामेंटल नॉलेज-डिजिटल/आईसीटी लिटरेसी, कोर कंटेंट नॉलेज व क्रॉस डिसिप्लिनरी नॉलेज, मेटा नॉलेज- क्रिएटीविटी एंड इनोवेशन, प्रॉब्लम सॉल्यूशन एंड क्रिटिकल थिंकिंग, कम्युनिकेशन एंड कोलाबोरेशन, ह्यूमैनिस्टिक नॉलेज- लाइफ/जॉब स्किल्स, एथिकल/इमोशनल अवेयरनेस व कल्चरल कंपीटेंस को महत्त्वपूर्ण बताया। प्रो. गिल ने एजुकेशन फॉर प्वाइंट जीरो बारे भी विस्तार से बताया। कुरुक्षेत्र विवि के एचआरडीसी की निदेशिका प्रो. प्रीति जैन ने प्रो. गिल का आभार जताया। इस कार्यशाला में हरियाणा राज्य समेत अन्य राज्यों के विश्वविद्यालयों के प्राध्यापकों ने भाग लिया।