पेंटिंग से युवाओं का भविष्य जुड़ा है: सावित्री जिंदल

पेंटिंग से युवाओं का भविष्य जुड़ा है: सावित्री जिंदल

-कमलेश भारतीय
पेंटिंग से युवाओं का भविष्य जुड़ा है और यह पेंटिंग प्रदर्शनी इसका उदाहरण है। यह कहना है सावित्री जिंदल का, जो जिमखाना क्लब में कलाकृति आर्ट द्वारा आयोजित कला प्रदर्शनी का उद्घाटन करने के बाद बातचीत कर रही थीं ।

सावित्री जिंदल के साथ पूर्व मेयर शकुन्तला राजलीवाल, राकेश अग्रवाल, सुशील खरींटा, जगदीश जिंदल,ललित शर्मा, प्रीतिका मित्तल, पल्लवी, हर्षित, रश्मि, डाॅ गुंजन गुप्ता, डाॅ बिंदिया डुप्पर, अनुराधा, डाॅ निधि चौधरी, कविता अग्रवाल, ममत छाबड़ा आदि मौजूद रहे।

इसमें एक दर्जन कलाकारों की बनाई पेंटिंग्स प्रदर्शित की गयी हैं, जिनमें छह बच्चे और छह बड़े कलाकार हैं। ये सभी कलाकृति में ही अनुराग से पेंटिंग सीखते हैं ।

डाॅ बिंदिया कुमार ने कहा कि पेंटिंग्स बना तो हम बचपन से ही रहे थे पेंटिंग्स लेकिन अनुराग सर ने हमारी कला को संवारा और एक दिशा दी ।

बच्चों में अमायरा, उर्मि चौहान, रितिका, प्रितिका मित्तल, इन्विका, यजत कुमार की पेंटिंग्स प्रदर्शित की गयी हैं।