हरियाणा की जनता तीसरे इंजन की सरकार कांग्रेस की बनाएगीः सांसद दीपेन्द्र हुड्डा
कहा, निगमों में व्याप्त भ्रष्टाचार पर नकेल डालने के लिए कांग्रेस को जिताना जरूरी।

रोहतक, गिरीश सैनी। सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने बुधवार को खेड़ी साध, कृपाल नगर, नांदल पेट्रोल पंप के सामने और एकता कालोनी में जनसभाओं को संबोधित कर कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी सूरजमल किलोई एवं पार्षद प्रत्याशियों को विजयी बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि हरियाणा की जनता तीसरे इंजन की सरकार कांग्रेस की ही बनवाएगी, क्योंकि, निगमों में व्याप्त भ्रष्टाचार पर नकेल डालने के लिए कांग्रेस को जिताना जरूरी है।
उन्होंने कहा कि बीजेपी की ट्रिपल इंजन का एक इंजन लूटता है, बाकी 2 इंजन उसको संरक्षण देते हैं। हरियाणा के हर निगम में करोड़ों रुपये के घोटाले हुए। खुद बीजेपी सांसद ने दावा किया था कि रोहतक में अमृत योजना के जिन 350 करोड़ रुपयों से रोहतक के सीवरेज सिस्टम, पेयजल आपूर्ति, ड्रेनेज ओर पार्कों का रखरखाव होना था, वो घोटाले की भेंट चढ़ गया। सत्ता में बैठे लोगों ने अपने ही सांसद के गंभीर आरोपों की भी कोई जांच नहीं कराई। इसी का नतीजा है कि रोहतक में न लोगों को पीने का साफ पानी मिला न गंदगी से निजात मिली।
दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि आज रोहतक में बिजली किल्लत, खराब सड़क, गंदगी के ढेर और पीने के पानी की समस्या व्यापक और गंभीर हो चुकी है। गंदे पानी की समस्या पिछले कई वर्षों से अनवरत जारी है। गर्मी का मौसम आते ही यह समस्या विकराल रूप धारण कर लेती है। कांग्रेस पार्टी ने दूषित पानी की सप्लाई की समस्या के समाधान को लेकर सरकार और विधानसभा में भी लगातार आवाज़ उठाई लेकिन, सरकार टस से मस तक नहीं हुई। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की हुड्डा सरकार के समय रोहतक महानगर की तरह विकास के नक्शे पर उभरा लेकिन, पिछले 10 साल में विकास की पटरी से उतर गया। इस दौरान विधायक बीबी बतरा व शकुंतला खटक सहित अन्य मौजूद रहे।