शहीदों के बलिदान को सदैव याद रखा जाएगाः उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने शहीदी दिवस के अवसर पर भारत मां के महान सपूत भगत सिंह, राजगुरु एवं सुखदेव को नमन करते हुए कहा है कि उनके बलिदान को सदैव याद रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरु का भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अद्वितीय योगदान रहा है।
उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने कहा कि भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु के बलिदान ने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम को नई दिशा दी थी। देश के इन्हीं तीन वीर सपूतों के सम्मान में हर साल 23 मार्च को शहीद दिवस मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि आजादी की लड़ाई में 23 मार्च 1931 को ब्रिटिश हुकूमत ने भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को फांसी दे दी, लेकिन इनका बलिदान स्वतंत्रता आंदोलन को और भी तेज कर गया। तब से 23 मार्च को शहीद दिवस मनाया जाता है और इस दिन उनके बलिदान को याद किया जाता है।