दादा साहब फाल्के फिल्म फेस्टिवल के लिए चुनी गई 'द सेवियर'

ऐतिहासिक रूप से पुंछ और जम्मू-कश्मीर के रक्षक के रूप में पहचाने जाने वाले ब्रिगेडियर प्रीतम सिंह के जीवन पर आधारित दस्तावेज़ी फिल्म 'द सेवियर : ब्रिगेडियर प्रीतम सिंह' को 12वें दादा साहब फाल्के फिल्म महोत्सव 2022 के लिए चुना गया है।

दादा साहब फाल्के फिल्म फेस्टिवल के लिए चुनी गई 'द सेवियर'

ऐतिहासिक रूप से पुंछ और जम्मू-कश्मीर के रक्षक के रूप में पहचाने जाने वाले ब्रिगेडियर प्रीतम सिंह के जीवन पर आधारित दस्तावेज़ी फिल्म 'द सेवियर : ब्रिगेडियर प्रीतम सिंह' को 12वें दादा साहब फाल्के फिल्म महोत्सव 2022 के लिए चुना गया है। यह जानकारी देते हुए फिल्म के लेखक और निर्देशक डॉ. परमजीत सिंह कट्टू ने कहा कि इस फिल्म महोत्सव के लिए हमारी फिल्म का चयन होना गर्व की बात है।फिल्म के निर्माता करणवीर सिंह सिबिया ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि अब तक फिल्म ने लॉस एंजिल्स फिल्म पुरस्कार सहित 20 से अधिक अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार जीते हैं। कार्यकारी निर्माता शिवानी सोखी ने कहा कि यह फिल्म अपनी श्रेणी में एक अनूठी पुरस्कार विजेता फिल्म बन गई है।

डॉ. परमजीत सिंह कट्टू ने कहा कि ब्रिगेडियर प्रीतम सिंह का झूठे आधार पर कोर्ट-मार्शल किया गया था और फिल्म उनकी गरिमा को बहाल करने के उद्देश्य से बनाई गई थी। इसी कड़ी में ब्रिगेडियर प्रीतम सिंह का चित्र 11 अप्रैल 2022 को केंद्रीय सिख संग्रहालय, श्री हरमंदिर साहिब (अमृतसर) में लगाया गया है। फिल्म टीम को उम्मीद है कि भारत सरकार भी ब्रिगेडियर प्रीतम सिंह के उचित सम्मान को बहाल करेगी।