मानसिक सेहत का दायरा बहुत बडा, नज़रंदाज़ न करें: डॉ सौम्या अरोडा
रोहतक,गिरीश सैनी। जिला पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग के दिशानिर्देशो अनुसार पुलिस लाइन मे मनोविज्ञान सेमिनार का आयोजन किया है। बतौर वक्ता एमआईएनडीएफएलओ गुरुग्राम की फॉउंडर व सीओ डॉ सौम्या अरोडा ने जवानों के मनोविज्ञान बारे जानकर उन्हें खुश रहने व सही जीने के तौर तरीक़ों से अवगत कराया। पुलिस हॉस्पिटल के तत्वावधान में आयोजित इस सेमिनार में फार्मासिस्ट हरेंद्र व अन्य पुलिस जवान मौजूद रहे।
डॉ सौम्या अरोड़ा ने मानसिक सेहत पर अपने विचार साझा करते हुए कहा कि किसी भी बीमारी का सही समय पर पता चल जाए तो इलाज बहुत आसान हो जाता है। मानसिक बीमारी को कांउसलिंग और थेरेपी के माध्यम से दूर किया जा सकता है। उन्होने कहा कि मानसिक सेहत का दायरा बहुत बड़ा होता है। इंसान को शारीरिक बीमारी का पहले ही पता लग जाता है, लेकिन मानसिक बीमारी के लक्षण को पहचाने आवश्यक है। मानसिक बीमार होने पर उदासी, किसी कार्य मे मन न लगता, काम न करना, चिडचिडा होना, इमोशनल होने जैसे लक्षण होते है। उन्हें नजरअंदाज ना कर समय पर काउसंलिग कराएँ।