हमारे लोकतंत्र की ताकत हमारी एकता और विविधता में हैः कुलपति प्रो. राजबीर सिंह

एमडीयू में गणतंत्र दिवस पर कुलपति ने किया ध्वजारोहण।

हमारे लोकतंत्र की ताकत हमारी एकता और विविधता में हैः कुलपति प्रो. राजबीर सिंह

रोहतक, गिरीश सैनी। गणतंत्र दिवस, हमारे देश के लोकतंत्र, संविधान और स्वतंत्रता के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक है। हमारा संविधान न केवल हमारे अधिकारों और कर्तव्यों का निर्धारण करता है, बल्कि यह यह भी सुनिश्चित करता है कि हमारे देश में सभी नागरिकों को समानता, स्वतंत्रता और भाईचारे के अधिकार प्राप्त हों। ये उद्गार एमडीयू कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने गणतंत्र दिवस समारोह में अपने प्रेरणादायी संबोधन व्यक्त किए।

 

कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने एफडीसी लॉन ग्राउंड में तिरंगा फहराया। उन्होंने एमडीयू एनसीसी यूनिट द्वारा मार्च पास्ट की सलामी ली। जिसके बाद टैगोर सभागार में कैंपस स्कूल और छात्र कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में देशभक्ति कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी गई। रजिस्ट्रार प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने भी देशभक्ति गीत- भारत का रहने वाला हूं भारत की बात सुनाता हूं और मेरा करमा तू की शानदार प्रस्तुति दी। 

 

कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि गणतंत्र दिवस का यह अवसर हमें यह याद दिलाता है कि हमें अपने संविधान का आदर करना चाहिए और इसका पालन करते हुए अपने कर्तव्यों को निभाना चाहिए। हम सभी को यह समझना चाहिए कि हमारे लोकतंत्र की ताकत हमारी एकता और विविधता में है। हमारी संस्कृति, भाषा, धर्म, और विश्वास अलग-अलग हो सकते हैं, लेकिन हम सभी भारतीय हैं, और हमें एक साथ मिलकर अपने देश की प्रगति के लिए काम करना चाहिए

 

कुलपति ने इस दौरान छात्र कल्याण विभाग द्वारा आयोजित स्लोगन राइटिंग, पोस्टर मेकिंग और डिबेट प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया। कैंपस स्कूल इंचार्ज विवेक कौशल ने प्रारंभ में स्वागत भाषण दिया। मंच संचालन शिक्षिका रेणु बाला और सीमा मलिक ने किया। डीन, स्टूडेंट्स वेलफेयर प्रो. रणदीप राणा ने इस समारोह का संयोजन किया। निदेशक युवा कल्याण डॉ., प्रताप राठी ने समन्वयन सहयोग दिया। कार्यक्रम में एसबीआई की तरफ से कैंपस स्कूल की जरूरतमंद छात्राओं को निःशुल्क साइकिल भी वितरित की गई।

 

इस दौरान डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो. ए. एस. मान, रजिस्ट्रार प्रो. गुलशन लाल तनेजा, डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. रणदीप राणा, प्रॉक्टर प्रो. राजेश पुनिया सहित विवि के अधिकारी, डीन, विभागाध्यक्ष, प्राध्यापक, गैर शिक्षक कर्मी मौजूद रहे।