मिस टीन इंडिया यूनिवर्स वर्ल्ड 2020:
सच चैनलों से निकल कर कहीं दूर जा रहा है: प्रतिभा शर्मा
-कमलेश भारतीय
यह भी बड़ी हैरानी वाली जानकारी रही कि हिसार के एक यूट्यूब की एंकर प्रतिभा शर्मा मिस टीन यूनिवर्स ट्वेंटी ट्वेंटी निकली और यह भी कि अब तक एक दर्जन ऐसी प्रतियोगिताओं में भाग ले चुकी है । हिसार के सूर्यनगर निवासी प्रतिभा के पापा अरविंद कुमार जम्मू कश्मीर से हैं तो मम्मी सुचेता शर्मा कोलकाता से हैं लेकिन इनकी शादी आनंद मार्ग , कोलकाता के माध्यम से तय हुई और रहते हिसार के सूर्यनगर में हैं । इस तरह प्रतिभा कश्मीरी और बंगाली मम्मी पापा की संतान है ।
-पढ़ाई कहां कहां हुई ?
-प्रारम्भिक शिक्षा दिल्ली में । फिर हिसार आने पर आठवीं विद्या ज्योति स्कूल और फिर प्लस टू तक न्यू यशोदा पब्लिक स्कूल से की । आजकल गवर्नमेंट काॅलेज, मंगाली की बीएससी मेडिकल की छात्रा हूं ।
-यह प्रतियोगिताओं में भाग लेने का शौक कब से ?
-मम्मी का सपना साकार करने के लिए । बचपन से ही डांस का शौक रहा । यशोदा स्कूल में भी हर डांस प्रोग्राम में होती थी ।
-मम्मी पापा ने इसे पसंद किया और सहयोग दिया ?
-मम्मी का भरपूर सहयोग है ।
-मिस टीन ट्वेंटी कब और कहां बनी ?
-मुम्बई में मिस टीन ट्वेंटी ट्वेंटी यूनिवर्स में चुनी गयी । यह प्रतियोगिता सन् 2020 में शुरू हुई और सन् 2021 में संपन्न हुई ।
-कैसा लगा मिस टीन बनकर ?
-मां का सपना साकार कर खुशी और गर्व !
-किसी और प्रतियोगिता में भी भाग लिया ?
-मिस इंडिया दिल्ली में प्रतिभागी रही तो लखनऊ में भी एक प्रतियोगिता सहित एक दर्जन प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले चुकी हूं ।
-कौन हैं एक्टिंग में पसंद ?
-दीपिका पादुकोण ! इनसे प्रेरणा मिलती है मुझे ।
-यूट्यब से कैसे जुड़ गयी ?
-बनना तो एक्ट्रेस है लेकिन अभी पढ़ाई अधूरी है और कुछ आर्थिक हालात के चलते हिसार में संघर्ष कर रही हूं ।
-यूट्यूब और न्यूज चैनल के प्रति क्या कहोगी ?
-यूट्यूबर्ज आमदनी का जरिया मात्र हैं जबकि न्यूज चैनल सच दिखाने से दूर होते जा रहे हैं ।
-क्या बनने का सपना ?
-एक्ट्रेस । कलर्स ने चयन कर लिया था लेकिन पढ़ाई पूरी करने के चलते लौट आई ।
-कोई अवाॅर्ड?
-नेशनल एक्टिंग अवाॅर्ड और सुपर सेवन अवाॅर्ड !
-क्या शौक हैं ?
-डांसिंग , ट्रेवलिंग और बुक्स पढ़ना !