बीएड तथा एमएड पाठ्यक्रमों की थ्योरी परीक्षा 20 जून से
रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू ने बीएड तथा एमएड पाठ्यक्रमों के थ्योरी परीक्षा की सारिणी जारी कर दी है।
परीक्षा नियंत्रक प्रो गुलशन लाल तनेजा ने बताया कि बीएड प्रथम वर्ष (रेगुलर तथा री-अपीयर), बीएड (एमआर स्पेशल एजूकेशन) प्रथम वर्ष (रेगुलर तथा री-अपीयर), बीएड द्वितीय वर्ष (रेगुलर तथा री-अपीयर), बीएड (एमआर स्पेशल एजुकेशन) द्वितीय वर्ष (रेगुलर तथा री-अपीयर), एमएड (द्वितीय सेमेस्टर) (रेगुलर तथा री-अपीयर), एमएड (स्पेशल एजुकेशन) द्वितीय सेमेस्टर रेगुलर तथा री-अपीयर की परीक्षाएं 20 जून से प्रारंभ होगी। परीक्षा डेटशीट एमडीयू वेबसाइट पर उपलब्ध होगी। परीक्षा अनुक्रमांक संबंधित विभाग, कॉलेज, इंस्टीट्यूट के पोर्टल पर उपलब्ध रहेगा।