वर्तमान समय में अपने कौशल को पहचान कर निखारने की आवश्यकताः प्रो. सोनिया मलिक
'मानसिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता' विषय पर कार्यशाला आयोजित।
खानपुर कलां, गिरीश सैनी। भगत फूल सिंह महिला विवि के मनोविज्ञान विभाग में - 'मानसिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता' विषय पर आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला में बतौर मुख्य अतिथि, एमडीयू रोहतक से मनोविज्ञान की सीनियर प्रोफेसर डॉ. सोनिया मलिक ने शिरकत की।।
महिला विवि की कुलपति प्रो. सुदेश ने अपने संदेश में इस कार्यक्रम के लिए शुभकामनाएं दी और कहा कि छात्राओं के शैक्षणिक विकास में इस प्रकार के कार्यक्रम महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
मुख्य अतिथि प्रो. सोनिया मलिक ने अपने प्रभावशाली संबोधन में मनुष्य जीवन पर पड़ने वाले मानसिक स्वास्थ्य के प्रभाव पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि मानसिक स्वास्थ्य स्थिर नहीं, बल्कि इसे निरंतर ध्यान और देखभाल की आवश्यकता होती है। प्रो. सोनिया मलिक ने छात्राओं को मनोविज्ञान के क्षेत्र में मौजूद विभिन्न रोजगार अवसरों की जानकारी भी दी। उन्होंने वर्तमान समय में अपने कौशल को पहचान कर निखारने की आवश्यकता पर बल दिया।
प्रारंभ में मनोविज्ञान विभागाध्यक्षा डॉ. वरुणा दहिया ने ने स्वागत संबोधन किया। उन्होंने कहा कि मानसिक स्वास्थ्य एक पूर्ण, संतुलित और कार्यात्मक जीवन की नींव है और हमें मानसिक स्वास्थ्य को भी प्राथमिकता देनी चाहिए। इस दौरान सचिन पंवार सहित मनोविज्ञान विभाग तथा मास्टर्स ऑफ एजुकेशन की छात्राएं मौजूद रही।