प्रिंटिंग के क्षेत्र में हमेशा ही रोजगार की संभावना बनी रहती हैः कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई
हिसार, गिरीश सैनी। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने कहा है कि विद्यार्थी अपने अंदर कौशल विकसित करें। कौशलयुक्त विद्यार्थी के लिए रोजगार की कोई कमी नहीं है। उन्होंने प्रिंटिंग को लगातार बढ़ता हुआ क्षेत्र बताते हुए कहा कि प्रिंटिंग के क्षेत्र में हमेशा ही रोजगार की संभावना बनी रहती है।
प्रो. नरसी राम बिश्नोई बुधवार को कुलपति कार्यालय के सेमिनार हॉल में प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी विभाग के विभिन्न कंपनियों में नव चयनित विद्यार्थियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने नव चयनित विद्यार्थियों को उनके चयन से संबंधित जॉब ऑफर लेटर वितरित किए। इस दौरान कुलपति के तकनीकी सलाहकार प्रशासनिक प्रो. विनोद छोकर सहित विभाग के शिक्षक मौजूद रहे।
कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने कहा कि शिक्षा का प्रारंभिक लक्ष्य रोजगार पाना होता है। तकनीकी शिक्षा तभी प्रभावी है जब संबंधित तकनीकी कौशल को विद्यार्थी पूरी तरह से धारण कर लें। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि वे मिलने वाले मौकों का फायदा उठाएं तथा भविष्य में और आगे बढ़ने के लिए योजनाएं बनाएं। उन्होंने नवचयनित विद्यार्थियों से कहा कि वे संबंधित कंपनियों में जाकर विश्वविद्यालय के ब्रांड एम्बेसडर के रूप में कार्य करें।
कुलपति ने चयनित विद्यार्थियों से फीडबैक लिया तथा सुझाव भी मांगे। विद्यार्थियों ने कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए। कुलपति ने कहा कि विद्यार्थियों द्वारा दिए गए सुझावों को ध्यान में रखते हुए आगे विभाग की बेहतरी के लिए कदम उठाएंगे। उन्होंने उद्योगों के साथ विभाग की भागीदारी बढ़ाने के निर्देश भी दिए।
विभागाध्यक्ष डॉ. पंकज तिवारी ने बताया कि विभाग के प्रिंटिंग व पैकेजिंग टेक्नोलॉजी के प्लेसमेंट चाहने वाले 45 विद्यार्थियों को विभिन्न कंपनियों के जॉब ऑफर लेटर वितरित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि यह विभाग भारत का अग्रणी प्रिंटिंग विभाग है। विभाग की प्लेसमेंट 100 प्रतिशत है। विभाग का आधारभूत ढांचा अंतरराष्ट्रीय स्तर का है। धन्यवाद सम्बोधन डॉ. बिजेन्द्र कौशिक ने किया।