कांग्रेस में भितरघात नहीं, ओपनघात : डाॅ कमल गुप्ता 

कांग्रेस में भितरघात नहीं, ओपनघात : डाॅ कमल गुप्ता 

-कमलेश भारतीय
हिसार : कांग्रेस में अब भितरघात नहीं बल्कि ओपनघात हो रहा है । यह कहना है हरियाणा के मंत्री डाॅ कमल गुप्ता का। वे कल चरखी दादरी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की नाक के नीचे राव दान सिंह व किरण चौधरी के बीच हुई सरेआम झड़प पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे थे। सेक्टर चौदह स्थित भाजपा कार्यालय में वे मीडिया के सवालों के जवाब दे रहे थे । इस अवसर पर राजेन्द्र सपरा, सुरेश धूपवाला, वैभव बिदानी और अशोक मित्तल आदि मौजूद थे। 
डाॅ कमल गुप्ता ने कहा कि गुटबाजी ही कांग्रेस की गिरावट का बड़ा कारण है और उससे भी बड़ा फैक्टर इनके नेता राहुल गांधी हैं, जिन्हें अभी परिपक्व होना है। उन्होंने दावा कि भाजपा दस की दस सीटें जीत रही हैहै जबकि जजपा व इनेलो की मान्यता खतरे में है । कांग्रेस पूरे देश में चालीस सीटों के हेरफेर में फंसी है। 
डाॅ कमल गुप्ता ने कहा कि चुनाव लड़ने और वोट मांगने का अधिकार सबको है और यह सबका आधिकार है। डा गुप्ता ने बताया कि हिसार में विकास कार्य तेजी से चल रहे हैं ।