गणित से डरने की नहीं, अपितु गणित सीखने तथा आत्मसात करने की जरूरतः कुलपति प्रो. राजबीर सिंह

मैथमेटिक्स टीचर्स ओरियंटेशन प्रोग्राम आयोजित।

गणित से डरने की नहीं, अपितु गणित सीखने तथा आत्मसात करने की जरूरतः कुलपति प्रो. राजबीर सिंह

रोहतक, गिरीश सैनी। गणित के शिक्षकों के कौशल को निखारने और उनकी शैक्षिक दक्षता को विकसित करने के उद्देश्य से एमडीयू के गणित विभाग और एससीईआरटी हरियाणा, गुरुग्राम के संयुक्त तत्वावधान में राधाकृष्णन सभागार में एक दिवसीय मैथमेटिक्स टीचर्स ओरियंटेशन प्रोग्राम आयोजित किया गया।

कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने बतौर मुख्यातिथि पारंपरिक दीप प्रज्ज्वलन कर इस ओरियंटेशन प्रोग्राम का शुभारंभ किया। अपने प्रभावी संबोधन में उन्होंने कहा कि कहा कि गणित के बिना विज्ञान की परिकल्पना नहीं की जा सकती। आज जरूरत है शिक्षक गणित को रोचक बनाएं, गणित के प्रति विद्यार्थियों की रुचि बढ़ाएं तथा गणित बारे विद्यार्थियों की समझ विकसित करें।

कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में भी गणित विषय पर विशेष फोकस किया गया है। उन्होंने कहा कि गणित से डरने की नहीं, अपितु गणित सीखने तथा आत्मसात करने की जरूरत है। उन्होंने स्कूल स्तर पर गणित को आसान और रुचिकर बनाने पर बल देने की बात कही और इस दिशा में विश्वविद्यालय का पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया। कुलपति ने कहा कि गणित के प्रति विद्यार्थियों की नकारात्मक धारणा को बदलने के लिए शिक्षकों को अपने दृष्टिकोण में बदलाव लाना होगा।

डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो. ए.एस. मान और कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने बतौर गेस्ट ऑफ ऑनर कार्यक्रम में शिरकत की। डीन, एकेडमिक अफेयर्स प्रो. ए.एस. मान ने कहा कि शिक्षक के कंधों पर अहम जिम्मेदारी है। कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने एमडीयू की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिक्षा में मानसिक विकास और प्रशिक्षण पर फोकस करने की जरूरत है।

एससीईआरटी हरियाणा के ज्वाइंट डायरेक्टर सुनील बजाज ने बतौर वक्ता शिक्षण में नवाचार, गणित को सरल और रोचक बनाने के तरीके और विद्यार्थियों के लिए अधिक प्रभावी शैक्षिक वातावरण तैयार करने बारे विस्तार से व्यावहारिक जानकारी साझा की। आईआईटी, जोधपुर से प्रो. विवेक साहू ने गणित के प्रति रुचि बढ़ाने के लिए नवीनतम शैक्षिक गतिविधियां और अभ्यास प्रदान किए।

डाइट, मदीना के प्राचार्य वीरेंद्र मलिक ने प्रारंभ में स्वागत भाषण दिया। गणित विभाग के प्रो. जितेंद्र सिंह सिक्का ने आभार जताया। डाइट, मदीना की प्रवक्ता मनीषा ने मंच संचालन किया। इस कार्यक्रम की नोडल ऑफिसर डा. सुनीता अहलावत ने कार्यक्रम का समन्वयन किया। इस अवसर पर डीईओ मंजीत मलिक, गणित विभागाध्यक्ष प्रो. दलीप सिंह, प्राध्यापक प्रो. राजीव कुमार, डीपीसी रेणु खत्री, डा.सुनीता अहलावत, डा. पुष्पा शर्मा, सुमित, डॉ. सविता राठी, डॉ. मीनाक्षी हुड्डा, डॉ. मोनिका सांगवान, डॉ. अंजू पंवार, ब्लॉक एजुकेशन आफिसर, स्कूल प्राचार्य, शिक्षक, शोधार्थी और विद्यार्थी मौजूद रहे।