मेरे ऊपर कोई दबाब नहीं, शहर की व्यवस्था पटरी पर लाऊंगी: सावित्री जिंदल
-कमलेश भारतीय
हिसार : हिसार विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतरीं सावित्री जिंदल ने आज लज़ीज़ होटल में अपना संकलप पत्र जारी करते कहा कि हिसार मेरा परिवार है, बेशक मैं दस साल चुनाव राजनीति से दूर रही लेकिन मेरामेरा रिश्ता बना रहा और आगे भी बना रहेगा। मैं हिसार की समस्याओं से अच्छे से परिचित हूँ, जैसे सीवरेज, औद्योगिक क्षेत्र की बदहाली, यातायात जाम की समस्या और प्रोपर्टी आईडी जैसी समस्याओं से हिसार के लोग बुरी तरह परेशान हैं। इन समस्याओं से निजात दिलाने की कोशिश करूंगी ।
सावित्री जिंदल ने अपने परिवार द्वारा बनवाये जिंदल पार्क, जिंदल ज्ञान केंद्र व कोविड महामारी के दौरान की गयी सेवाओं का विशेष उल्लेख किया ।
सावित्री जिंदल से जब सवाल पूछा गया कि क्या भाजपा की ओर से निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरने पर कोई किसी प्रकार का दबाब तो नहीं? उन्होंने कहा कि उनका पूरा हिसार ही अपना है और उन पर किसी ओर से कोई दबाब नहीं है।
इस अवसर पर मनोज बंसल, डाॅ शमीम शर्मा और ललित शर्मा आदि मौजूद थे।