सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं हैः ब्रिगेडियर हरबीर सिंह
रोहतक, गिरीश सैनी। जीवन में सफलता प्राप्ति के लिए सॉफ्ट स्किल्स एवं लाइफ स्किल्स में महारत हासिल करना जरूरी है। दृढ़ संकल्प, कड़ी मेहनत और निरंतर अभ्यास से विद्यार्थी सॉफ्ट स्किल्स एवं लाइफ स्किल्स में महारत हासिल कर सकते हैं। यह उद्गार महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण कार्यालय के तत्वावधान में संचालित यूथ सेंटर फॉर स्किल डेवलपमेंट फॉर आल सर्विसेज द्वारा प्रारंभ सॉफ्ट स्किल्स एंड एसएसबी गाइडेंस प्रोग्राम के दूसरे बैच के उद्घाटन सत्र में ब्रिगेडियर हरबीर सिंह ने व्यक्त किए।
ब्रिगेडियर हरबीर सिंह ने विद्यार्थियों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं है। विद्यार्थी अनुशासित होकर, लगन एवं कड़ी मेहनत से ही सफलता की राह पर अग्रसर हो सकता है। उन्होंने विद्यार्थियों को अपने ज्ञान को अपडेट रखने एवं कौशल को निखारने के लिए निरंतर प्रयासरत रहने की बात कही। रक्षा एवं सामरिक अध्ययन विभाग की अध्यक्षा प्रो. शालिनी सिंह ने व्यक्तित्व विकास बारे विशेष व्याख्यान दिया। उन्होंने व्यक्तित्व विकास महत्ता पर प्रकाश डालते हुए इसके जरूरी टिप्स विद्यार्थियों के साथ साझा किए। डीन, स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. रणदीप राणा ने बताया कि इस बैच में सॉफ्ट स्किल्स, कम्युनिकेशन स्किल्स और इंटरव्यू स्किल पर विशेष फोकस रहेगा।