एमडीयू में 25 जून को होने वाली बीए संस्कृत की प्रवेश परीक्षा नहीं होगी
कम आवेदन आने के चलते लिया निर्णय।
रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू 25 जून को निर्धारित चार वर्षीय बीए संस्कृत पाठ्यक्रम की प्रवेश परीक्षा आयोजित नहीं करेगा।
परीक्षा नियंत्रक प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने बताया कि इस पाठ्यक्रम में निर्धारित सीट से 50 प्रतिशत आवेदन कम आने के दृष्टिगत प्रवेश परीक्षा आयोजित नहीं करने का निर्णय लिया गया है। पाठ्यक्रम संचालित किए जाने बारे निर्णय शीघ्र लिया जाएगा। जिन अभ्यर्थियों ने चार वर्षीय बीए संस्कृत पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए आवेदन किए थे, वे 25 जून को प्रवेश परीक्षा के लिए न आएं।