शिवरात्रि महोत्सव कमेटी की ओर से 34वीं विशाल शोभा यात्रा के उपलक्ष्य में खोला गया तीसरा सूचना केंद्र  

भगवान भोलेनाथ जगत के नाथ: गुरदेव शर्मा देबी   

शिवरात्रि महोत्सव कमेटी की ओर से 34वीं विशाल शोभा यात्रा के उपलक्ष्य में खोला गया तीसरा सूचना केंद्र  

लुधियाना: शिवरात्रि महोत्सव कमेटी की ओर से 34वीं विशाल शोभा यात्रा के उपलक्ष्य में तीसरा सूचना केंद्र चौड़ा बाजार स्थित पहलवान स्वीट्स के राजेश पहलवान और रिक्षित पहलवान के कार्यालय पर खोला गया। इस सूचना केंद्र का उद्धघाटन पंजाब भाजपा के कोषाध्यक्षय गुरदेव शर्मा देबी ने किया। 

इस मौके पंजाब भाजपा के कोषाध्यक्षय गुरदेव शर्मा देबी ने कहा कि भगवान भोलेनाथ जगत के नाथ हैं। उनकी की शरण में आने वाले प्राणी को कोई परेशानी नहीं रहती। वो अपने भक्तो  का हमेशा कल्याण करते हैं। 

कमेटी के प्रधान सुनील मेहरा ने बताया कि इस 34वीं  विशाल शोभा यात्रा का शुभारंभ गऊशाला रोड स्थित शिव मंदिर से भगवान भोलेनाथ का पूजन कर किया जायेगा। यह शोभा यात्रा गोऊशाला रोड स्थित शिव मंदिर से घाटी मोहल्ला चौक, बाजवा नगर, दरेसी रोड पहुंचेगी। उसके बाद फिर यह विशाल रथयात्रा का रूप लेकर सब्ज़ी मंडी चौक, माता रानी चौक, घंटाघर चौक, अकाल मार्किट, किताब बाजार, साबुन बाजार, गुड़मंडी, चौड़ा बाजार, घासमंडी चौक, निक्कामल चौक, माता वैष्णोदेवी मंदिर डिवीज़न नंबर 3, ख्वाजा कोठी चौक, प्राचीन संगला वाला शिवाला मंदिर से होकर वापिस गऊघाट स्थित शिव मंदिर में महाआरती के साथ संपन्न होगी। 

इस अवसर पर रमेश शर्मा, टोनी, हीरा लाल गोयल, सुधीर मनचंदा, अरुण कत्याल,रवि सिंघानिया, शाम चोपड़ा, पवन लहर, जतिंदर नंदा, संजीव अग्रवाल, राजीव अरोड़ा, हरिंदर ठाकुर, जीवन महेरा, पवन मल्होत्रा, शाम लाल सूरी, कौशल वढेरा, अमित गुप्ता, परवीन शर्मा, संजय थापर, ब्रिज मोहन महंत, अमित डोगरा, रमेश महाजन आदि उपस्थित हुए।