आईडीसी रोहतक में बंद पड़ी फैक्ट्री में चोरी की नीयत से घुसे तीन गिरफ्तार
रोहतक, गिरीश सैनी। रोहतक पुलिस ने आईडीसी स्थित बंद पड़ी फैक्ट्री में चोरी करने के इरादे से घुसे तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को अदालत में पेश किया गया है।
प्रभारी थाना शहर रोहतक निरीक्षक बिजेन्द्र सिंह ने बताया कि 16.01.2024 को पुलिस को दो युवकों को आईडीसी फैक्ट्री में चोरी करते हुए काबू किए जाने की सूचना मिली। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरु की। काबू किए गये युवकों की पहचान नवीन निवासी गढ़ी मोहल्ला रोहतक व देवेन्द्र निवासी अम्बेडकर नगर रोहतक के रूप में हुई। 198, आईडीसी स्थित यूनाइटेड इंजीनियरिंग फैक्ट्री के प्रतिनिधि श्यामलाल की शिकायत के आधार पर जांच में सामने आया कि यह फैक्ट्री 2018 से बंद पडी है। 16.01.2024 को श्याम लाल फैक्ट्री में आया तो उसे दो युवक चोरी करते हुए मिले।
मामले की जांच के दौरान आरोपियों से एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है। आरोपियों के एक अन्य साथी सागर उर्फ नीलकंठ निवासी जैन जती मोहल्ला को डेयरी मोहल्ला से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी नशा करने के आदी हैं।