तीन दिवसीय अंतर महाविद्यालय बेसबॉल प्रतियोगिता शुरू
रोहतक, गिरीश सैनी । लाल नाथ हिंदू कॉलेज में वीरवार को महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित अंतर महाविद्यालय बेसबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। बतौर मुख्य अतिथि हिंदू प्रबंधन समिति के मैनेजर श्याम कपूर ने कहा कि अपने लक्ष्य के प्रति हमेशा एकाग्रचित होकर कार्य करें। हिंदू प्रबंधन समिति के प्रधान सुदर्शन कुमार धींगड़ा ने कहा कि किसी भी प्रतिस्पर्धा में जीत के लिए स्वस्थ एवं एकाग्र रहना आवश्यक है। हिंदू प्रबंध समिति के पूर्व प्रधान राजेश कुमार सहगल ने भी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉ. अनिल तनेजा ने कहा कि खेल भावना से खेलते हुए अपना शत प्रतिशत दें। मंच संचालन डॉ. सुमन रानी व डॉ. सुमित कुमारी दहिया ने किया। इस प्रतियोगिता में जाट कॉलेज रोहतक, अग्रवाल कॉलेज बल्लभगढ़, राजकीय कॉलेज महम, गौड़ ब्राह्मण डिग्री कॉलेज रोहतक, यूटीडी रोहतक, हिंदू कॉलेज रोहतक की टीमों के 96 प्रतिभागियों ने भाग लिया। निर्णायक की भूमिका सुमित पंघाल, दीपक श्योराण, योगेश रोज, नवीन, शैकी दाहिया व प्रदीप श्योराण ने निभाई।
जाट कॉलेज रोहतक और यूटीडी रोहतक के बीच हुए पहले मैच में 5 - 1 स्कोर से जाट कॉलेज ने जीत हासिल की। हिंदू कॉलेज रोहतक और गौड़ ब्राह्मण डिग्री कॉलेज रोहतक के बीच हुए दूसरे मैच में 7 - 0 स्कोर से लाल नाथ हिंदू कॉलेज ने बाजी मारी। यूटीडी रोहतक और अग्रवाल कॉलेज, बल्लभगढ़ के बीच हुए तीसरे मैच में 6 - 1 स्कोर से यूटीडी विजेता रहा। राजकीय कॉलेज महम और गौड़ ब्राह्मण डिग्री कॉलेज रोहतक के बीच चौथे मैच में 1- 0 से राजकीय कॉलेज महम विजयी रहा। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया तथा स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। इस दौरान अश्वनी खुराना, नंदलाल गिरधर, अजय निझावन, डॉ हितेश ढल, डॉ अंजू देशवाल, अनिला बठला, डॉ नीलम, डॉ संदीप कुमार, डॉ रजनी कुमारी, डॉ शालू जुनेजा, डॉ सनी कपूर, डॉ मनीष, चंद्रिका, अंकिता, अमित, कंचन, रितु लोहान, दीपक, गगन, नवीन नागपाल, नूपुर, पवन धींगड़ा आदि मौजूद रहे।