सांख्यिकी पर 3 दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन 24 दिसंबर से
रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय का सांख्यिकी विभाग 24 से 26 दिसंबर तक- स्टैटिसटिक्स, डाटा साइंस एंड रिलायबिलिटी: एक्सप्लोरिंग ट्रेंड्स, मेथड्स एंड एप्लीकेशन्ज विषय पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन करेगा।
सांख्यिकी विभागाध्यक्ष तथा इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के कंवीनर प्रो. एस.सी. मलिक ने बताया कि सातवें कन्वेंशन ऑफ इंडियन एसोसिएशन फॉर रिलायबिलिटी एंड स्टैटिसटिक्स (आईएआरएस) के संयोजन से आयोजित किए जा रहे इस सम्मेलन का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. राजबीर सिंह करेंगे। डीन, एकेडमिक अफेयर्स प्रो. सुरेन्द्र कुमार उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता करेंगे। यूएसए के प्रो. सत एन. गुप्ता, प्रो. शेष एन. राय तथा जापान के प्रो. जूंजो वटाडा की-नोट स्पीकर होंगे। यह अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन 24 दिसंबर को एमडीयू के आईएचटीएम सभागार में सुबह 9.45 बजे से शुरू होगा।