तीन दिवसीय एनएसएस वालंटियर्स परेड प्रशिक्षण शिविर संपन्न
रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू की यूनिवर्सिटी टीचिंग डिपार्टमेंट्स की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) की चारों इकाइयों द्वारा छात्र कल्याण कार्यालय के तत्वावधान में एनसीसी ट्रेनरों के निर्देशन में आयोजित तीन दिवसीय एनएसएस वालंटियर्स परेड प्रशिक्षण शिविर संपन्न हो गया।
इस प्रशिक्षण शिविर में लगभग 40 एनएसएस वालंटियर्स ने भाग लिया। इस प्रशिक्षण शिविर का मुख्य उद्देश्य एनएसएस वॉलिंटियर्स को प्री आरडी ट्रेनिंग के लिए प्रशिक्षण देना रहा, जिसके आधार पर एनएसएस वॉलिंटियर्स को रिपब्लिक डे परेड में शामिल किया जाएगा। इस शिविर में एनसीसी कैडेट्स द्वारा एनएसएस वॉलिंटियर्स को परेड से संबंधित व डिफेंस के कमांड्स की बारीकियों के बारे में विस्तार से समझाया गया व परेड करवाई गई। यह प्रशिक्षण टैगोर सभागार में एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अंजू पवार, डॉ. एकता रानी, डॉ. जितेंद्र राठी व डॉ. गुरदयाल सिंह के मार्गदर्शन में संचालित किया गया।