गुजवि में तीन दिवसीय विज्ञान उत्सव शुरू

प्रश्नोत्तरी में अक्षय, सौरभ व अजीत की टीम विजेता।

गुजवि में तीन दिवसीय विज्ञान उत्सव शुरू

हिसार, गिरीश सैनी। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विवि में तीन दिवसीय विज्ञान उत्सव मंगलवार से शुरु हुआ। इस उत्सव में स्कूलों, महाविद्यालयों तथा विवि के विज्ञान के विद्यार्थी न केवल अपने वैज्ञानिक कौशल का प्रदर्शन करेंगे, बल्कि विज्ञान तथा तकनीक को बढ़ावा देने वाले तथा जागृति पैदा करने वाले प्रेरक कार्यक्रमों के भागीदार भी बनेंगे।

उद्घाटन समारोह में कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। विशिष्ट अतिथि के रूप में सोसायटी फॉर प्रोमोशन ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी इन इंडिया (एसपीएसटीआई) के अध्यक्ष धर्मवीर सिंह (सेवानिवृत्त आईएएस), अतिरिक्त उपायुक्त सी. जयाशरधा, आईएएस तथा कुलसचिव प्रो. विनोद छोकर उपस्थित रहे। यह कार्यक्रम भारत सरकार की विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राष्ट्रीय परिषद द्वारा प्रायोजित है।

कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने कहा कि विज्ञान और तकनीक मानव की विकास यात्रा के केंद्र बिंदु हैं। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तथा विज्ञान की प्रगति ने दुनिया को अविश्वसनीय तरीके से बदल दिया है। उन्होंने कहा कि मेक इन इंडिया, डिजिटल इंडिया तथा राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 शोध, नवाचार तथा तकनीकी विकास को रेखांकित करते हैं।

विशिष्ट अतिथि धर्मवीर सिंह ने कहा कि विज्ञान हमारे दैनिक जीवन का मूल आधार है। हमारी रसोई अपने आप में एक प्रयोगशाला है। उन्होंने कहा कि विज्ञान और तकनीक के क्षेत्र में रोजगार के भी बहुत अवसर हैं। अतिरिक्त उपायुक्त सी. जयाशरधा, आईएएस ने कहा कि वर्तमान समय ने चैट जीपीटी आदि के माध्यम से ज्ञान को प्राप्त करना तो आसान बना दिया है, लेकिन ज्ञान पाने के साथ-साथ ज्ञान का विश्लेषण करना तथा उसका प्रयोग करना भी बहुत महत्वपूर्ण है। कुलसचिव प्रो. विनोद छोकर ने कहा कि विज्ञान केवल विषय नहीं है, बल्कि ये एक विचार की राह है। सचिव प्रो. केया धर्मवीर ने अपने संबोधन में एसपीएसटीआई के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

प्रो. सुजाता सांघी ने स्वागत सम्बोधन किया। उन्होंने बताया कि मंगलवार को उत्सव में यूजी व पीजी विद्यार्थियों के लिए प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता, टेलीस्कॉप मेकिंग कार्यशाला, साइंस मैजिक शो तथा स्काईवाच जैसे कार्यक्रम हुए। पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता में 75 विद्यार्थियों तथा प्रश्नोत्तरी में 32 टीमों ने भाग लिया। उत्सव में विज्ञान एवं तकनीक से संबंधित विभिन्न मॉडल्स की प्रदर्शनी भी लगी हुई है। प्रश्नोत्तरी में प्रथम स्थान गुजवि के कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग के अक्षय, सौरभ व अजीत की टीम तथा द्वितीय स्थान गुरु गोरखनाथ राजकीय महाविद्यालय हिसार की रेनुका भारद्वाज, राकेश व मुस्कान राठी ने जीता।