तीन दिवसीय वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव प्रारंभ

तीन दिवसीय वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव प्रारंभ

रोहतक, गिरीश सैनी। स्थानीय झज्जर रोड स्थित जैन जती में दिगम्बर जैन सराय मंदिर एवं समस्त जैन समाज रोहतक द्वारा तीन दिवसीय वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव बुधवार से प्रारंभ हुआ। पूजा अर्चना उपरांत मुख्य अतिथि समाजसेवी राजेश जैन ने प्रधान अतुल जैन व सचिव अजय जैन के साथ ध्वजारोहण किया।

 

दिगम्बर जैन सराय मंदिर से गाजे-बाजे के साथ श्रीजी को जैन जती में लाकर नई वेदी में विराजमान किया गया। कलाकारों ने मनमोहक भजन गाकर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान प्रदीप जैन, राजीव जैन, शलेन्द्र जैन, श्लेष जैन, चक्रेश जैन, अनुज जैन, सतीश जैन, अनुराग जैन, संजय जैन सहित अन्य श्रद्धालु मौजूद रहे।