हिन्दू कॉलेज में तीन दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर शुरू

हिन्दू कॉलेज में तीन दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर शुरू

रोहतक, गिरीश सैनी। हरियाणा योग आयोग के दिशा निर्देशन में लालनाथ हिन्दू कॉलेज में योग प्रकोष्ठ, वाईआरसी, एनएसएस तथा महिला प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया। कार्यशाला की शुरुआत में योग प्रकोष्ठ संयोजक डॉ. रौनक ने सभी अतिथियों, प्राध्यापकों व प्रतिभागियों का स्वागत किया। उन्होंने तीन दिवसीय योग कार्यशाला के बारे में सभी प्रतिभागियों को बताया।

बतौर मुख्य वक्ता, हार्टफुलनेस इंस्टीट्यूट के ट्रेनर फूल सिंह ने कहा कि आज सम्पूर्ण विश्व योग शब्द से परिचित है। जिसका श्रेय हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है। उन्होंने कहा कि यदि महर्षि पतंजलि द्वारा बताये अष्टांग योग के सभी नियमों -यम, नियम, तप, स्वाध्याय, आसन, प्राणायाम, ध्यान व समाधि को मानव अपने जीवन में अपना ले तो वह अपने लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर सकता है। उन्होंने प्रतिभागियों के साथ अष्टांग योग पर विस्तारपूर्वक चर्चा की।

कॉलेज की वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ. अनिला बठला ने मुख्य वक्ता तथा प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यदि विद्यार्थी अपने जीवन में प्राणायाम को अपना ले तो वो अपनी एकाग्रता बढ़ाने के साथ-साथ अपनी विभिन्न क्षमताओं को बढ़ा सकते हैं। इस कार्यशाला में वंदना रंगा, वाईआरसी संयोजक डॉ. शालू जुनेजा, महिला प्रकोष्ठ संयोजक डॉ. प्रोमिला यादव, डॉ. प्रवीण शर्मा, डॉ. संदीप व डॉ. किरण आदि मौजूद रहे। इस कार्यशाला में लगभग 60 विद्यार्थियों ने भाग लिया।