तीन दिवसीय योग प्रशिक्षण कार्यशाला संपन्न
रोहतक, गिरीश सैनी। लाल नाथ हिंदू महाविद्यालय के योगा एंड ट्रेनिंग सेल के तत्वाधान में जारी तीन दिवसीय योग प्रशिक्षण कार्यशाला का समापन विश्व योग दिवस मनाकर किया गया। इस मौके पर आचार्य जोगिंदर शास्त्री ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के बारे में जानकारी साझा करते हुए कहा कि संसद में मात्र 75 दिनों में प्रस्ताव पास कर 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का दर्जा दिया गया। सुनील वर्मा ने योग को पूरे विश्व में भारत की देन बताया। कार्यक्रम के अंत में प्रोफेसर अनिला बठला जी ने अतिथियों का धन्यवाद किया। इस दौरान डॉ हितेश ढल, वंदना, डॉ रौनक, डॉ शालू जुनेजा, डॉ प्रवीन शर्मा, डॉ प्रोमिला यादव, डॉ संदीप, डॉ चित्रा शर्मा सहित शिक्षक, विद्यार्थी तथा सभी वाईआरसी, एनएसएस, एनसीसी एवं विमेन सेल के वालंटियर मौजूद रहे।